teachcenter.in

TEACHCENTER.IN

परमाणु संरचना ( Atomic Structure )

( समस्थानिक व समन्यूट्रॉनिक, रेडियो सक्रियता )

Atomic Structure

1. किसी परमाणु के कक्ष में समायोजित किये जा सकने वाले इलेक्ट्रानों की अधिकतम संख्या को किस सूत्र  द्वारा दर्शाया जाता है?   RRB ALP & Tec. (31-08-18Shift-I)

 (a) 2n

(b) 2n-²

(c) 2n³  

(d) 2n 2

उत्तर: (d)

2.  ………  में बाह्यतम कक्षा पूरी तरह से भरी होती है।   RRB Group-D 07-12-2018 (Shift-III)

(a) जीनॉन

(b) रेडियम

(c) फ्लोरीन

(d) स्कैंडियम

उत्तर: (a)

3. निम्निलिखित में से कौनसा परमाणु के बारे में सही नहीं है?  RRB Group-D 12-11-2018 (Shift-I)

(a) दो तत्वों के परमाणु समान होते है।

(b) वे 10-10m क्रम के प्रसरण में होते हैं।

(c) परमाणु आकार में बहुत छोटे होते है।

(d) एक तत्व के परमाणु सभी अवस्थाओं में समान होते है।  

(d) एक तत्व के परमाणु सभी अवस्थाओं में समान होते है।

उत्तर: (a)

4. एक इलेक्ट्रॉन में ऋणात्मक आवेश होता है। RRB Group-D 16-10-2018 (Shift-II) RRB Group-D 01-12-2018 (Shift-II)

(a) 1.6×1018 C

(b) 1.6×1016 C

(c) 1.6×1018 C

(d) 1.6×10-19 

उत्तर:  (d)

5. अधातुओं में आमतौर पर सबसे बाहरी कक्षा (shell) में….इलेक्ट्रॉन होते है। RRB ALP& Tec. (29-08-18 Shift-1)

(a) 1, 2 या 3

(b) 5, 6, 7 या 8

(c) 8, 9 या 10

(d) 10 से 18

उत्तर: (d)

6. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी? RRB NTPC 17-01-2017 (Shift-1) Stage Ist RRB JE 27-06-2019 ( Shift-1)

(a) गोल्डस्टीन

(b) जे. जे. थॉमसन

(c) अलबर्ट आइंस्टीन

(d) अर्नेस्ट रदरफोर्ड 

उत्तर: (b)

7. परमाणु का नाभिक मॉडल पहली बार किसके द्वारा खोजा गया था? RRB Group-D 23-10-2018 (Shift-III)

(a) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

(b) दमित्री मेंडलीफ

(c) नील्स बोर

(d) लुई पाश्चर

उत्तर: (a)

8. परमाणु क्रमांक 17 वाला एक तत्व नीचे दिए गए किस परमाणु क्रमांक के तत्व के समान विशेषताएँ रखेगा RRB Group-D 16-10-2018 (Shift-III)

(a) 33

(b) 34

(c) 18

(d) 35

उत्तर: (d)

9. प्रोटॉन में……घनात्मक आवेश होता है। RRB Group-D 02-11-2018 (Shift-III)

(a) 1.6×10** C

(b) 1.6×10-” C

(c) 1.6×10*” C

(d) 1.6×10-9 C

उत्तर: (d)

10. परमाणु के नाभिक में…… होते हैं। RRB JE 29-05-2019 (Shift-I) RRB JE. 2014 (14-12-2014 Red Paper)

(a) न्यूट्रॉन

(b) इलेक्ट्रॉन

(c) प्रोटॉ  न

(d) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन

उत्तर: (d)

11. …..तत्व में बाहरी सेल मेंइलेक्ट्रानों के साथ तीन कक्षाएँ होती हैं।  RRB Group-D 26-09-2018 (Shift-I) RRB ALP& Tec.(21-08-18 Shift-III)

(a) Kr

(b) Ne

(c) Xe 

(d) Ar

उत्तर: (d)

12. जिन उप परमाणु कणों में सामान्य उप परमाणु कणों से विपरीत गुण होते हैं उन्हें किस नाम से जाना है?   RRB NTPC 31-03-2016 (Shift-III) Stage Ist

(a) पॉजिट्रॉन

(b) प्रतिकण

(c) फोटोन

(d) न्यूट्रिनों

उत्तर: (b)

13. रदरफोर्ड प्रयोग मेंअल्फा कणों को एक पतली पर डाला गया था। RRB JE 31-05-2019 (Shift-III) RRB Group-D 28-11-2018 (Shift-I)

(a) चाँदी की पन्नी

(b) एल्यूमीनियम की पन्नी

(c) चाँदी प्लेट  

(d) सोने की पन्नी

उत्तर: (d)

14. रदरफोर्ड परमाणु मॉडल……….. का वर्णन नहीं करता है RRB JE 26-05-2019 (Shift-III)

(a) नाभिक की उपस्थिति

(b) परमाणु के आवेश

(c) परमाणु के स्थायित्व

(d) इलेक्ट्रॉन की उपस्थिति

उत्तर: (c)

15. एक इलेक्ट्रॉन क्या है? . RRB NTPC 04-04-2016 (Shift-I) Stage Ist

(a) नेट आवेश के साथ एक उप-परमाणविक कण जो उदासीन है।

(b) नेट आवेश के साथ एक उप-परमाणविक कण जो धनात्मक है।

(c) नेट आवेश के साथ एक उप-परमाणविककण जो ऋणात्मक है।

(d) नेट आवेश के साथ एक उप-परमाणविक कण जो शून्य है।

उत्तर: (c)

16. न्यूट्रॉनके अलावा सभी परमाणुओं के नाभिक में मौजूद होती हैं। RRB JE 23-05-2019 (Shift-IV) RRB Group-D 10-10-2018 (Shift-III)

(a) कार्बन

(b) नाइट्रोजन

(c) हाईड्रोजन

(d) ऑक्सीजन

उत्तर: (c)

17. रदरफोर्ड के अल्फा कणों के प्रकीर्णन प्रयोग के परिणामस्वरूप किसकी खोज हुई?  RRB JE 27.05.2019 (Shift-III)

(a) न्यूट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) परमाणु में नाभिक

(d) इलेक्ट्रॉन

उत्तर: (c)

18. कौन सा परमाणु का उप परमाणु कणनहीं है। RRB Group-D 17-09-2018 (Shift-II)

(a) जीनॉन

(b) न्यूट्रॉन

(c) प्रोटॉन

(d) इलेक्ट्रॉन

उत्तर: (a)

19. निम्निलिखित में से किन कणों में सकारात्मक आवेश होता है? RRB NTPC 29-03-2016 (Shift-II) Stage 1st

(a) न्यूट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) इलेक्ट्रॉन

(d) क्रिप्टॉन

उत्तर: (b)

20.  शब्दपरमाणु’ को किसने खोजा? (Shift-I) RRB Group-D 31-10-2018

(a) डॉल्टन

(b) कणाद

(c) लेवाजियर

(d) डेमोक्रिटस

उत्तर: (d)

21.  बोर के एटम के मॉडल की अभिधारणा के अनुसार क्या होता है जब एक इलेक्ट्रॉन ऊर्जा के को अवशोषित करता है? RRB Group-D 12-12-2018 (Shift-III)

(a) यह एक ही कक्षा में रहता है लेकिन तेजी से दोलन करता है।

(b) यह प्रकाश ऊर्जा उत्सर्जित करता है।

(c) यह भीतरी कक्षा में जाता है।

(d) यह अगले बाहरी कक्षा में जाता है।

उत्तर: (d)

22.  सबसे बाहरी ऑर्बिट में………में इलेक्ट्रॉन की संख्या एक समान होती है। RRB Group-D 28-09-2018 (Shift-I)

(a) O, F

(b) As, Bi

(c) H, He

(d) Ar, K

उत्तर: (b)

23.  कैथोड किरण प्रयोग पहली बार किसके द्वारा किया गया था? RRB JE 29-05-2019 (Shift-III)

(a) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

(b) जॉन डाल्टन

(c) जे.जे. थॉमसन               

(d) गोल्डस्टीन

उत्तर: (c)

23. कैथोड किरण प्रयोग पहली बार किसके द्वारा किया गया था? RRB JE 29-05-2019 (Shift-III)

(a) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

(b) जॉन डाल्टन

(c) जे.जे. थॉमसन

(d) गोल्डस्टीन

उत्तर: (c)

24. इलेक्ट्रॉन के समतुल्य प्रतिद्रव्य को कणों…….कहा जाता है। RRB NTPC 12-04-2016 (Shift-I) Stage 1st

(a) न्यूट्रॉन

(b) प्रोट्रॉन

(c) एंटी इलेक्ट्रॉन

(d) पॉजिट्रॉन 

उत्तर: (d)

25. यदि तत्वऔरका इलेक्ट्रोनिक विन्यास 1s2 , 2s2, 3s1और 1s2, 2s2, 2p6, 3p4 हैतो इन के  संयोजन द्वारा निर्मित यौगिक का सूत्र क्या होगा? RRB NTPC Stage 1st 28-04-2016 (Shift-III)

(a) AB3 (सोडियम)

(b) AB2 (सल्फर)

(c) A2 B (सोडियम सल्फाइड)

(d) AB 

उत्तर: (c)

26. ……….विद्युतीय तटस्थ और कमजोर सूक्ष्माणु पर परस्पर प्रभाव है। RRB NTPC 18-01-2017 (Shift-I)

(a) न्यूट्रिनो

(b) पोजिट्रॉन

(c) इलेक्ट्रॉन

(d) प्रोटोन

उत्तर: (a)

27. उन तीन तत्वों को नामित करेंजिसके सबसे बाहरी शैल में केवल एक इलेक्ट्रॉन होता है?  RRB Group-D 22-09-2018 (Shift-I)

(a) मैग्नीशियम, कैल्शियम, और बेरियम

(b) लिथियम, सोडियम, पौटेशियम

(c) हीलियम, नियॉन, और आर्गन

(d) मैग्नीशियम, हीलियम और नियॉन

उत्तर: (b)

28. नीचे दिए गए तत्वों में से आकार में सबसे छोटा है। RRB Group-D 23-09-2018 (Shift-I)

(a) Na+

(b) Mg2 +

(c) AP3+

(d) ये सभी विकल्प

उत्तर: (c)

29.  किस तत्व में इसके बाह्यतम कोष में दो इलेक्ट्रॉन होते हैं? RRB Group-D 07-12-2018 (Shift-I)

(a) पोटैशियम

(b) लीथियम

(c) कैल्शियम

(d) सोडियम

उत्तर: (c)

30.  एक तत्व की परमाणु संख्या 13 है तो इस तत्व में कितने शैल होते हैं? RRB Group-D 27-09-2018 (Shift-III)

(a) 3

(b) 1

(c) 4

(d) 2

उत्तर: (a)

31. हीलियम को छोड़कर सभी नोबल गैसों में सबसे बाहरी कोष में कितने इलेक्ट्रॉन है? RRB ALP& Tec. (10-08-18 Shift-1 )

(a) 10

(b) 6 

(c) 4 

(d) 8

उत्तर: (d)

32. यदि क्रिप्टॉन की परमाणु संख्या 36 हैतो उसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास होगा: RRB ALP& Tec. (09-08-18 Shift-II)

(a) 2, 18, 16,

(b) 2, 8, 18, 8

(c) 2, 18, 8, 8

(d) 2, 8, 20, 6

उत्तर: (b)

33. एक ऑक्सीजन परमाणु में कितने संयोजी इलेक्ट्रॉन होते है? RRB Group-D 22-09-2018 (Shift-I)

(a) 2

(b) 6

(c) 8

(d) 16

उत्तर: (a)

34. एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2 8, 2 है। तत्व का नाम? RRB Group-D 12-12-2018 (Shift-I)

(a) पोटैशियम

(b) सोडियम

(c) मैग्नीशियम

(d) रेडॉन

उत्तर: (c)

35. तीसरी कक्षा कोशैल के रूप में निरूपित किया जाता है। RRB JE 26-06-2019 (Shift-1)

(a) L

(b) K

(c) N 

(d) M

उत्तर: (d)

36. एक कोष में मौजूद इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या किस सूत्र द्वारा ज्ञात की जाती है? RRB JE 02-06-2019 (Shift-IV) RRB ALP& Tec. (21-08-18 Shift-1 )

(a) 2n

(b) 2n +1

(c) 2n²

(d) n

उत्तर: (c)

37. समान रासायनिक गुण वाले दो तत्वों के लिए निम्निलिखित में से कौन सा विकल्प सही है? RRB Group-D 05-12-2018 (Shift-I)

(a) तत्वों में संयोजी इलेक्ट्रानों की संख्या समान होगी।

(b) तत्वों में संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न होगी।

(c) तत्वों के परमाणु द्रव्यमान भिन्न होंगे।

(d) तत्वों के परमाणु द्रव्यमान समान होंगे

उत्तर: (a)

38. ………..के बाह्यतम कोष मेंसेइलेक्ट्रॉन होते हैं। RRB Group-D 11-10-2018 (Shift-II)

(a) अधातु

(b) धातु

(c) हैलोजन

(d) उपधातु

उत्तर: (b)

39. सर्वाधिक स्थिर या अक्रिय परमाणुओं के बाह्य कोष में इलेक्ट्रानों की संख्या कितनी होती है?  RRB JE 26-06-2019 (Shift-I) RRB JE 27-05-2019 (Shift-IV)

(a) 4

(b) 1 

(c) 6

(d) 8

उत्तर: (d)

40. किसी परमाणु केकोष में समायोजित किए जा सकने वाले अधिकतम इलेक्ट्रानों की संख्या कितनी होती है? RRB Group-D 05-11-2018 (Shift-II)

(a) 8 

(b) 18

(c) 2

(d) 6

उत्तर: (c)

41. ‘N’ कोष में समायोजित किए जा सकने वाले इलेक्ट्रानों की संख्या है: RRB Group-D 16-11-2018 (Shift-II) RRB JE 28-06-2019 (Shift-IV)

(a) 18

(b) 32

(c) 2

(d) 8

उत्तर: (b)

42. यदि एक तत्व का परमाणु क्रमांकहैतो इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास होगा? RRB Group-D 12-12-2018 (Shift-I)

(a) 2, 6

(b) 2, 4, 2

(c) 4, 4  

(d) 4, 2, 2

उत्तर: (a)

43. पहले आवर्त में दोनों तत्वों के…….संयोजी इलेक्ट्रान होते हैं। RRB Group-D 16-11-2018 (Shift-II)

(a) K कोष

(b) M कोष

(c) N कोष

(d) L कोष

उत्तर: (a)

44. जिस परमाणु की बाह्य कक्षा में इलेक्ट्रानों की संख्या पूर्ण होती हैउसकी संयोजकता …….. होती है। RRB Group-D 18-09-2018 (Shift-III)

(a) एक

(b) सात

(c) आठ

(d) शून्य

उत्तर: (d)

45. बाह्यतम कोष में उपस्थित इलेक्ट्रॉन्स की संख्या को ……. कहा जाता है। RRB Group-D 26-10-2018 (Shift-III)

(a) संयोजक परमाणु

(b) संयोजक इलेक्ट्रॉन

(c) संयोजक प्रोटॉन

(d) संयोजक क्रमांक

उत्तर: (d)

46. M कक्ष (Shell) में समायोजित किए जा सकने वाले इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या कितनी होती है:  RRB ALP& Tec. (20-08-18 Shift-III),RRB ALP & Tec. (09-08-18 Shift-III)  RRB Group-D 27-09-2018 (Shift-III),RRB Group-D 12-12-2018 (Shift-I)  RRB Group-D 15-11-2018 (Shift-II),RRB Group-D 24-09-2018 (Shift-III)

(a) 18

(b) 8

(c) 2

(d) 32

उत्तर: (a)

47. किसी तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 5 है। उस तत्व का नाम क्या है? RRB Group-D 12-11-2018 (Shift-I)

(a) फास्फोरस 

(b) सल्फर

(c) फ्लोरीन

(d) मैग्नीशियम

उत्तर: (a)

48. निम्निलिखित में से कौन सा किसी धातु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास नहीं है? RRB Group-D 08-10-2018 (Shift-III)

(a) 2, 8, 3

(b) 2, 1 

(c) 2, 8, 1

(d) 2. 6

उत्तर: (d)

49. L कक्ष में रखे जा सकने वाले इलेक्ट्रानों की संख्या कितनी होती है? RRB Group-D 19-09-2018 (Shift-III)

(a) 8 

(b) 2

(c) 32

(d) 18

उत्तर: (a)

50. ऊर्जा के चतुर्थ स्तर में समायोजित  किये जा सकने वाले इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या है। RRB Group-D 23-10-2018 (Shift-II)

(a) 2

(b) 32

(c) 18

(d) 8

उत्तर: (b)

51. एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, 1s2 2s2 2p 3s2 3p3‘ है। आवर्त सारणी में उस तत्व के ठीक नीचे तत्व की परमाणु संख्या क्या होगी? RRB Group-D 31-10-2018 (Shift-II)

 (a) 39

(b) 33

(c) 34

(d) 31

उत्तर: (b)

52. किसी तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 5 हैतो इसकी प्रोटॉनों की संख्या ज्ञात कीजिए?  RRB Group-D 05-10-2018 (Shift-II)

 (a) 8

(b) 15

(c) 2

 (d) 5

उत्तर: (d)

53. एक तत्व के नाभिक में 15 प्रोटॉन और 22  न्यूट्रॉन है इसकी द्रव्यमान संख्या क्या है? RRB ALP & Tec. (31-08-18 Shift-II)

 (a) 7

(b) 15

(c) 22

(d) 37

उत्तर: (d)

54. तत्व जिनकी द्रव्यमान संख्या एक समान है परन्तु भिन्न परमाणु संख्या है कहलाते है RRB J.E. 2014 (14-12-2018 Red Paper)

(a) आइसोटोप

(b) आइसोबार

(c) आइसोटोन

(d) हैलोजोन्स

उत्तर: (b)

55. इनमें से कौन सा धातु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है? RRB Group-D 10-10-18 (Shift-1)

(a) 2, 8, 3

(b) 2, 8, 6

(c) 2, 8, 4

(d) 2, 8, 5

उत्तर: (a)

56. एक तत्व का इलेक्ट्रोनिक विन्यास 2, 8, 8, 1 है। तत्व का नाम है RRB Group-D 15-11-2018 (Shift-III) 

(a) मैग्निीशियम

(b) पोटैशियम

(c) रेडॉन

(d) सोडियम

उत्तर: (b)

57. एक तत्व के समस्थानिक की द्रव्यमान संख्या 298 है। यदि इसके नाभिक में 188 न्यूट्रॉन हैंतो इसकी परमाणु संख्या क्या है? RRB ALP & Tec. (29-08-18 Shift-III)

(a) 188.0

(b) 488.0

(c) 298.0

(d) 110.0

उत्तर:  (d)

58. परमाणु क्रमांक को किस अक्षर द्वारा निरूपित किया जाता है? RRB JE 31-05-2019 (Shift-I)

(a) N

(b)  A

(c) Z

(d) X

उत्तर: (c)

59. एल्यूमिनियम परमाणु में इलेक्ट्रॉनों का सही वितरण कौनसा है? RRB JE 25-05-2019 (Shift-III)

(a) 2, 8, 2

 (b) 2, 8, 3

(c) 8, 2, 3

(d) 2. 3. 8

उत्तर:  (b)

60. एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 4 है। तत्व का नाम है RRB Group-D 12-12-2018 (Shift-III)

(a) पोटैशियम

(b) सिलिकॉन

(c) मैग्नीशियम

(d) सोडियम

उत्तर: (b)

61. किसी परमाणु के नाभिक में मौजूद प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की कुल संख्या कोके रूप में जाना जाता है। RRB JE 23-05-2019 (Shift-1)

(a) एवोगाड्रो संख्या

(b) द्रव्यमान संख्या

(c) परमाणु क्रमांक

(d) गॉस संख्या

उत्तर: (b)

62. नाइट्रोजन के परमाणु में उपस्थित न्यूट्रॉनों की संख्या है RRB ALP& Tec. (13-08-18 Shift-11)

(a) 5

(b) 14

(c) 7

(d) 11

उत्तर: (c)

63. इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2 6 वाले तत्व की पहचान करें RRB Group-D 10-10-2018 (Shift-111)

(a) नाइट्रोजन

(b) ऑक्सीजन

(c) फ्लोरीन

(d) ब्रोमीन

उत्तर: (b)

64. एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 7 हैतो इसकी संयोजकता क्या होगी? RRB Group-D 04-10-2018 (Shift-I11)

(a) 2

(b) 1

(c) 7

(d) 8

उत्तर: (b)

65. एक तत्व का परमाणु भारपरमाणु संख्याहै। इस परमाणु के केंद्र में प्रोटॉन की संख्या कितनी होगी? RRB ALP & Tee. (20-08-18 Shift-1)

(a) N

(b) W

(c) W-N               

(d) W+N

उत्तर: (a)

66. एक परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या किसके बराबर होती है? RRB ALPS Tec. (09-08-18 Shift-1) RRB JE. 24-05-2019 (Shift-1)

(a) द्रव्यमान संख्या

(b) द्रव्यमान संख्या – परमाणुओं की संख्या

(c) परमाणु संख्या

(d) इलेक्ट्रॉनों की संख्या

उत्तर: (b)

67. हाइजेनबर्ग के अनिश्तिता के सिद्धान्त में संवेग की अनिश्चितता और एक कण की स्थिति को RRB JE. (14-12-2014, Green Paper)

(a) खोज प्रकाश के छोटे तरंग दैर्ध्य का उपयोग कर घटाया जा सकता है।

(b) खोज प्रकाश के बड़े तरंग दैर्ध्य का उपयोग कर घटाया जा सकता है।

(c) सैक्लोट्रॉन द्वारा त्वरित उच्च ऊर्जा जाँच कणों का उपयोग को घटाया जा सकता है।

(d) घटाया नहीं जा सकता क्योंकि वह मौलिक रूप अन्तनिष्ठ हैं।

उत्तर: (d)

68. निम्निलिखित में से किस तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 3 है? RRB Group-D 03-10-2018 (Shift-I) RRB Group-D 02-11-2018 (Shift-III)

(a) मैग्नीशियम

(b) एल्युमिनीयम

(c) आर्गन

(d) सोडियम

उत्तर: (b)

69. एक तत्व के आइसोटोप की द्रव्यमान संख्या 298 हैं। यदि इसके नाभिक में 196 न्यूट्रॉन है तो इसकी परमाणु संख्या है? RRB ALP& Tec. (30-08-18 Shift-III)

(a) 494.0

(b) 102.0

(c) 298.0

(d) 196.0

उत्तर: (b)

70. किसी तत्व का परमाणु क्रमांकनाभिक में मौजूद……..की संख्या के बराबर होता है। RRB JE 24-05-2019 (Shift-IV) RRB NTPC 16-04-2016 (Shift-II) Stage 1st

(a) इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉनों 

(b) न्यूट्रॉनों

(c) इलेक्ट्रॉनों

(d) प्रोटॉनों

उत्तर: (d)

71. एक तत्व के नामिक में 10 प्रोटॉन और 17 न्यूट्रॉन उपस्थित है। उसकी द्रव्यमान संख्या क्या होगी? RRB Group-D 01-20-2018 (Shift-III)

(a) 10

(b) 27

(c) 7

(d) 17

उत्तर: (b)

72. कार्बन परमाणु के बारे में 6C12 से क्या निष्कर्ष निकला जा सकता है? RRB Group-D 18-09-201 (Shift-III)

(a) इसमें 12 न्यूट्रॉन और 6 इलेक्ट्रॉन है   

(b) इसमें 12 प्रोटॉन और 6 न्यूट्रॉन है

(c) इसमें 6 प्रोटॉन और 12 न्यूट्रॉन है

(d) इसमें 6 न्यूट्रॉन और 6 प्रोटॉन है

उत्तर: (d)

73 हाइड्रोजन अणु का किससे बना होता है? RRB NTPC 04-04-2016 (Shift-11) Stage 1st

(a) केवल 1 प्रोटॉन 

(b) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन

(c) 2 इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन

(d) इसमें कुछ भी नहीं होता है

उत्तर: (a)

74. निम्नलिखित तत्वों में से किसका परमाणु द्रव्यमान सबसे कम है? ARRB Group-D 02-11-2018 (Shift-II)

(a) नाइट्रोजन

(b) हाइड्रोजन

(c) लीथियम

(d) हीलियम

उत्तर: (b)

75. पोटैशियम की परमाणु संख्या 19 है और इसकी द्रव्यमान संख्या 39 है। इसके परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या……….होगी। RRB Group-D 20-09-2018 (Shift-II)

(a) 20

(b) 39

(c) 19

(d) 58

उत्तर: (a)

76. एक परमाणु की परमाणु संख्या क्या होती है जिसमें 10 प्रोटॉन और 11 न्यूट्रॉन होते है? RRB NTPC 10-04-2016 (Shift-III) Stage 1st

(a) 1

(b) 10

(c) 11

 (d) 21

उत्तर: (b)

77. निम्नलिखित में से किसे एक तत्व के भार की तुलना में एक मूल विशेषता माना जाता है?RRB Group-D 07 12-2018 (Shift-III)

 (a) परमाणु द्रव्यमान

(b) परमाणु त्रिज्या

(c) एवोगाड्रो संख्या

(d) परमाणु क्रमांक

उत्तर: (d)

78. किसी तत्व के परमाणु में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या इसके के बराबर होती है। RRB ALP& Tec. (10-08-18 Shift-III)

(a) परमाणु क्रमांक

(b) इलेक्ट्रॉन बंधुता

(c) परमाणु भार

(d) समतुल्य भार

उत्तर: (a)

79. एक तत्व की परमाणु संख्या किसके बराबर होती है? RRB J.E. (14-12-2014, Yellow Paper) RRB JE (14-12 2014, Green Paper) RRB NTPC 05-04-2016 (Shift-II) Stage Ist

(a) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन की संख्या

(b) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन की संख्या

(c) न्यूट्रॉन की संख्या

(d) प्रोटॉन की संख्या

उत्तर: (d)

80. TF में न्यूट्रॉनोंप्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों की संख्या लिखें। RRB Group-D 03-12-2018 (Shift-III)

(a) 10 प्रोटॉन, 10 इलेक्ट्रॉन, 9 न्यूट्रॉन

(b) 9 प्रोटॉन, 9 इलेक्ट्रॉन, 9 न्यूट्रॉन

(c) 9 प्रोटॉन, 9 इलेक्ट्रॉन, 10 न्यूट्रॉन

(d) 10 प्रोट्रॉन, 10 इलेक्ट्रॉन, 10 न्यूट्रॉन

उत्तर: (c)

81. एक तत्व के समस्थानिकों के अणु के द्रव्यमान में अंतर का कारण क्या है? RRB NTPC 12-04-2016 (Shift-I) Stage Ist

(a) उनके नाभिक में प्रोटॉन की अलग-अलग संख्या

(b) उनके नाभिक में न्यूट्रॉन कीअलग-अलग संख्या

(c) उनके नाभिक में इलेक्ट्रॉनों की अलग-अलग संख्या

(d) संयोजक इलेक्ट्रॉनों की अलग-अलग संख्या

उत्तर: (b)

82. हाइड्रोजन के समस्थानिक ड्यूटेरियम में होते हैं। RRB JE. 25-05-2019 (Shift-I)

(a) शून्य न्यूट्रॉन और एक प्रोटॉन

(b) एक प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन

(c) एक इलेक्ट्रॉन और दो न्यूट्रॉन

(d) एक न्यूट्रॉन और दो प्रोटॉन

उत्तर: (b)

83. बॉयल के नियम के अनुसार : RRB JE. 2014 (14-12-2014 Red Paper)

(a) नियम आयतन पर, किसी गैस का दाब, तापमान के अनुक्रमानुपाती होता है। अर्थात Poc T

(b) नियम तापमान पर दिये गये किसी गैस के द्रव्यमान के दाब तथा आयतन का गुणनफल स्थिर रहता है अर्थात् PV= स्थिरांक।

(c) नियम दाब पर किसी गैस का आयतन, तापमान के अनुक्रमानुपाती होता है अर्थात Voc T

(d) नियम तापमान पर, किसी गैस का दाब आयतन के अनुक्रमानुपाती होता है अर्थात् Poc V

उत्तर: (b)

84. समान द्रव्यमान संख्या लेकिन विभिन्न परमाणु क्रमांक वाले परमाणुओं को के रूप में जाना जाता है। RRB JE. 02-06-2019 (Shift-I)

(a) आइसोटोप

(b) आइसोटोन

(c) न्यूक्लिओन

(d) आइसोबार

उत्तर: (d)

85. निम्निलिखित में से कौन सा किसी तत्व के समस्थानिकों का गुण है? RRB Group-D 12-11-2018 (Shift-III)

A. उनके परमाणु द्रव्यमान समान होते है।

B. उनके परमाणु क्रमांक समान होते है।

C. ये भिन्न भौतिक गुण प्रदर्शित करते है।

D. ये समान रासायनिक गुण प्रदर्शित करते है।

(a) B और C

(b) B, C औरD

(c) B और D

(d) A, C और D

उत्तर: (b)

86. जब आप एक परमाणु के न्यूट्रॉनों की संख्या को बदल देते हैंतो इसका …….  बदल जाता है। RRB NTPC 03-04-2016 (Shift-III) Stage Ist

(a) समस्थानिक

(b) आयन

(c) आवेश

(d) तत्व संख्या

उत्तर: (a)

87. निम्न में से कौन विसरित नहीं होगा? RRB Group-D 05-11-2018 (Shift-111)

(a) अगरबत्ती का धुआँ

(b) इत्र की वाष्प

(c) धुआँ

(d) मेथी पाउडर

उत्तर: (d)

88. अभिलाक्षणिक गैस समीकरण PV=Nrt किस गैस के लिए सही प्रकार से लागू होता है। RRB SSE (21-12-2014, Set-07, Yellow Paper)

(a) एक परमाणविक गैस

(b) द्विपरमाणविक गैस

(c) आदर्श गैस

(d) वास्तविक गैस

उत्तर: (c)

89. आइसोटोप या समस्थानिक क्या हैं? RRB Group-D 13-12-2018 (Shift-II) RB SSE (21-12-2014, Set-09, Yellow Paper)

(a) एक तत्व के परमाणु जो समान परमाणु क्रमांक और द्रव्यमान संख्या रखते हैं और इसीलिए उनके भौतिक गुण समान होते है।

(b) एक तत्व के विभिन्न रूप जिनमें एक ही परमाणु संख्या और द्रव्यमान संख्या है लेकिन भौतिक गुण भिन्न है।

(c) एक तत्व के परमाणु जिनमें एक ही द्रव्यमान संख्या है। लेकिन परमाणु क्रमांक भिन्न है।

(d) एक तत्व के परमाणु जिनमें जिनमें समान प्रोटॉन संख्या है। लेकिन द्रव्यमान संख्या भिन्न है।

उत्तर: (d)

90.  27°C तापमान पर स्थित एक आदर्श गैस को स्थिर दाब पर तब तक गर्म किया जाता है जब तक कि इस गैस का आयतन दोगुना ना हो जाए। गैस का अन्तिम तापमान क्या होगा? RRB JE. 2014 (14-12-2014 Set-2, Red Paper) RRB SSE (21-12-2014, Set-07, Yellow Paper)

(a) 54°C

(b) 327°C

(c) 108 °C

(d) 654°C

उत्तर: (b)

91. समभारिकों में………की संख्या समान होती है। RRB Group-D 25-09-2018 (Shift-III)

(a) आयन

(b) नाभिक

(c) इलेक्ट्रॉन

(d) प्रोटॉन

उत्तर: (b)

92. क्लोरीन गैस क्लोरीन के दो समस्थानिकों का मिश्रण है जिनका अनुपात 31 होता है। ये दोनों समस्थानिक निम्न में से कौन से हैं?… RRB Group-D 08-10-2018 (Shift-I)

(a) 35CI और 37CI

(b) 28CI और 34CI

(c) 35CI और 36CI

(d) 36CI और 28Cl

उत्तर: (a)

93. जिस तापमान पर किसी गैस का आयतन शून्य हो जाता है उसको क्या कहते है? RRB JE. (14-12-2014, Yellow Papper)

(a) निरपेक्ष स्केल तापमान

(b) परम शून्य तापमान

(c) परम तापमान

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b)

94. क्लोरीन के दो समस्थानिक है17CI35 का 75% और 17CI37 का 25% क्लोरीन का औसत परमाणु द्रव्यमान क्या है?.. RRB Group-D 07-12-2018 (Shift-III)

(a) 32.5

(b) 33.5

(c) 37.5

(d) 35.5

उत्तर: (d)

95. यह अवधारणा कि एक तत्व के सभी परमाणु समान होते हैंको की खोज से गलत सिद्ध किया गया था। RRB Group-D 27-11-2018 (Shift-1)

(a) अपरूपता

(b) समस्थानिक

(c) रेडियोधार्मिता

(d) समभारिक

उत्तर: (b)

96. एक तत्व के समस्थानिक की द्रव्यमान संख्या 298 है। यदि उसके नाभिक में 189 न्यूट्रॉन हैतो उसकी परमाणु संख्या क्या होगी? RRB Group-D 22-09-2018 (Shift-I)

(a) 109.0

(b) 298.0

(c) 189.0

(d) 487.0

उत्तर: (a)

97. निम्नि में से कौन सा नियम गैस से संबंधित नहीं है? RRB JE. 2014 (14-12-2014 Set-2, Red Paper)

(a) बॉयल का नियम

(b) जूल का नियम

(c) एवोगाड्रो का नियम

(d) चार्ल्स का नियम

उत्तर: (b)

98.  ..…इलेक्ट्रॉनों की समान संख्या वाले परमाणु / अणु / आयन होते हैं। RRB NTPC Stage 1st 27-04-2016 (Shift-I)

(a) आइसोटोनस

 (b) आइसोटोप

(c) आइसोइलेक्ट्रॉनिक

(d) बैलेंस आइसोइलेक्ट्रॉनिक

उत्तर: (c)

99. ….की रासायनिक विशेषताएँ एक समान होती हैपरंतु परमाणु द्रव्यमान भिन्न होता है। RRB Group-D 22-09-2018 (Shift-III)

(a) समभारिक

(b) समस्थानिक

(c) एक्टिनाइड्स

(d) समावयवी

उत्तर: (b)

100. एक आइडियल गैस का 4 ग्राम, 54.6K एवं 2 एटमोस्फरिक दबाव पर 5.6m का परिणाम प्राप्त करता है। उसका आण्विक भार होगा? RRB Group-D 12-12-2018 (Shift-III)

(a) 32

(b) 16

(c) 64

(d) 4

उत्तर: (b)

101. (NH4)2 SO4 के एक अणु में कितने परमाणु होते है? RRB ALP& Tec (09-08-18 Shift-I).

(a) 14

(b) 15

(c) 13

(d) 12

उत्तर: (b)

102. मैरी क्यूरी ने किसकी खोज के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया? RRB SSE 21-12-2014

(a) यूरेनियम

(b) प्लूटोनियम

(c) रेडियम

(d) ओरम

उत्तर: (c)

103. बेंजीन में और 𝜋 आबंध की संख्या कितनी होती है?RRB ALP& Tec (13-08-18 Shift-1)

(a) 12 और 3

(b) 3 और 3

(c) 6 और 3

(d) 9 और 3

उत्तर: (a)

104. निम्न में से त्रिसंयोजक (triavalent ) ‘तत्व’ ‘कौन सा है? RRB JE. (14-12-2014, Yellow Paper)

(a) बोरॉन

(b) इंडियम

(c) एलुमिनियम

(d) ये सभी

उत्तर: (d)

105. परमाणु के भीतर न्यूट्रॉन द्वारा प्रोटॉन पर आरोपित बल कहलाता है? RRB Group-D 17-09-2018 (Shift-II & III)

(a) नाभिकीय बल

(b) विद्युत स्थैतिक बल

(c) गुरुत्वाकर्षण बल

(d) ज्वारीय बल

उत्तर: (a)

106. विसरण के बारे में निम्निलिखित में से क्या सही नहीं है? RRB Group-D 19-09-2018 (Shift-I)

(a) गैसों के विसरण की दर उनके आयतन पर निर्भर करती है।

(b) विसरण में कण उच्च सांद्रता से निम्न सांद्रता की ओर गति करते है।

(c) गैसों के विसरण की दर ठोस और द्रव की तुलना में अधिक होती है।

(d) विसरण केवल तभी संभव है जब पदार्थ के कण लगातार गतिमान अवस्था में हो।

उत्तर: (a)

107 क्योंकि कार्बन चतुःसंयोजक होने के कारण और उसके सहसंयोजक बंध बनाने के कारणकार्बन दर्शाता है।

RRB Group-D 11-10-2018 (Shift-II)

(a) हाइड्रोकार्बन

(b) एकल सहसंयोजक बंध

(c) अपरूपता

(d) श्रृंखलाबंधन

उत्तर: (d)

108. वह रासायनिक बन्ध कौन-सा है, जिसमें परमाणुओं के संयोजन से अणुओं का निर्माण होता है RRB SSE (21-12-2014, Set- 08, Green Paper)

(a) नाभिकीय बल

(b) लघु रेंज बल

(c) विद्युत स्थैतिक बल

(d) गुरुत्वीय बल

उत्तर: (c)

109. परमाणु बलों के सिद्धांत की किसने कीखोज RRB Group-D 04-10-2018 (Shift-I)

(a) हिदेकी युकावा

(b) एस. एन. बोस

(c) जे. सी. बोस

(d) जे. जे. थॉमस

उत्तर: (a)

110. प्रायः धनावेशित तत्वों की संयोजकता होती है RRB Group-D 17-09-2018 (Shift-I)

 (a) 0, 1,2

(b) 4. 3. 2

(c) 2, 1, 0

(d) 1, 2, 3

उत्तर: (d)

111. परमाणुओं से प्राप्त ऊर्जा को कहते है। RRB Group-D 03-10-2018 (Shift-1)

(a) नाभिकीय ऊर्जा

(b) रासायनिक ऊर्जा

(c) ऊष्मा ऊर्जा

(d) सौर ऊर्जा

उत्तर: (a)

112. गैस की मात्रा व्युत्क्रमानुपाती होती है। RRB Group-D 24-09-2018 (Shift-II)

(a) दाब के

(b) समय के

(c) घनत्व के

(d) द्रव्यमान के

उत्तर: (a)

113. निम्न में से कौन सा विकल्प संहसंयोजक यौगिक का गुण नहीं है? RRB Group-D 10-10-2018 (Shift-I)

(a) निम्न गलनांक और क्वथनांक

(b) उच्च गलनांक और क्वथनांक

(c) ऊष्मा और विद्युत का दुर्बल चालक

(d) जल में अविलेय और कार्बनिक विलायकों में विलेय

उत्तर: (b)

114. रेडियोसक्रियता का आविष्कार किसने किया था RRB NTPC 16-04-2016 (Shift-111) Stage 1st RRB NTPC Stage 1st 19-01-2017 (Shift-I)

(a) मैक्स प्लैंक

(b) जेम्स क्लर्क मैक्सवेल

(c) हेनरी बेकुरल

(d) हीनरिच हर्ट्ज

उत्तर: (c)

115. वह तत्व जिसके अणुओं में तीन संयुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैका एक उदाहरण है। RRB JE. (14-12-2014, Green Paper)

(a) सिलिकॉन

(b) ताँबा

(c) जर्मेनियम

(d) एल्युमिनियम

उत्तर: (d)

116. कार्बन डाइऑक्साइड में कार्बन की संयोजकता कितनी होती है RRB Group D 15-10-2018 (Shift-III)

(a) 3

(b) 4

(c) 2

(d) 1

उत्तर: (b)

117. रेडियम किस खनिज से प्राप्त होता किया जाता है ?RRB NTPC 02-04-2016 (Shift-1) Stage 1st

(a) रूटाइल

(b) हीमेटाइट

(c) चूना पत्थर

(d) पिंचब्लेंड

उत्तर: (d)

118 डाल्टन का आंशिक दाब का नियम निम्निलिखित में से किस समीकरण पर लागू होता है? RRB Group-D 02-11-2018 (Shift-I)

(a) CO+H2

(b) NO+O2

(c) H2+CL2

(d) HN +HCL

उत्तर: (a)

119. निम्निलिखित में से कौनसा एक रेडियोएक्टिव तत्व नहीं है? RRB ALP& Tec (13-08-18 Shift-II)

(a) प्लूटोनियम

(b) टाइटेनियम

(c) यूरेनियम

(d) थोरियम

उत्तर: (b)

120 बड़े परमाणुओं वाले तत्वों से बने बंध होते हैं RRB Group-D 03-10-2018 (Shift-II)

(a)  बहुत कमजोर

(b) कमजोर

(c) बहुत मजबूत

(d) मजबूत

उत्तर:  (a)

121. फॉस्फोरस के एक परमाणु में कितने संयोजी इलेक्ट्रॉन होते है? RRB ALP& Tec (21-08-18 Shift-1)

(a) 4

(b) 3

(C) 2

(d) 5

उत्तर: (d)

122. NH, में नाइट्रोजन की संयोजकता कितनी है? RRB JE. 23-05-2019 (Shift-1) RRB Group-D 19-09-2018 (Shift-III)

(a) 4

(b) 2

(c) 1

(d) 3

उत्तर: (d)

123. पिंचब्लैंड किससे संबंधित हैं? RRB NTPC05-04-2016 (Shift-II) Stage Ist

(a) रेडियम

(b) यूरेनियम

(c) थोरियम

(d) प्लूटोनियम

उत्तर: (b)

124. किसी तत्व की संयोजक शक्ति (क्षमता) क्या कहलाती है? RRB Group-D 30-10-2018 (Shift-III)

(a) परमाणुकता

(b) अणुभारता

(c) सामान्यता

(d) संयोजकता

उत्तर: (d)

125 गैसों का कौनसा गुण इन्हें सुवाह्य बनाता है? RRB Group-D 02-11-2018 (Shift-I)

(a) विसरण

(b) संपीड्यता

(c) आकार

(d) आयतन

उत्तर: (b)

126. एक रेडियोधर्मी धातु जो केंद्रित ऊर्जा का एक प्रचुर स्रोत है और 1789 में खोज की गई थीजिसकी परमाणु संख्या 92 है। वह ……… है। RRB Group-D 03-12-2018 (Shift-II)

(a) सोना

(b) सिलिकॉन

(c) रेडोन.

(d) यूरेनियम

उत्तर: (d)

127. एक तत्व A फॉर्मूला A,0, के साथ ऑक्साइड बनाता है। तत्व A की संयोजकता क्या है? RRB ALP& Tec (31-08-18 Shift-I)

(a) 4

(b) 3

(c) 2

(d) 1

उत्तर: (a)

128.  आयनिक यौगिकों मेंआयन एक दूसरे का आकर्षित करते हैं और मजबूत द्वारा जुड़े होते है। RRB Group-D 02-11-2018 (Shift-II)

(a) विद्युतस्थैतिक बलों

(b) चुबकीय बलों

(c) गुरुत्वाकर्षण बलों

(d) विद्युत बलों

उत्तर: (a)

 129. यदि एल्युमिनीयम की संयोजकता 3 और ऑक्सीजन की 2 हैतो एल्युमिनीयम ऑक्साइड का रासायनिक सूत्र है RRB ALP& Tec (29-08-2018 Shift-I)

(a) (AIO)3-2

(b) AIO2

(c) AL3 O2

(d) AL2 O3 

उत्तर: (d)

130 मैग्नीशियम की परमाणु संख्या 12 है। इसकी संयोजकता क्या होगी? RRB Group-D 19-09-2018 (Shift-III)

(a) +2

(b)-3

(c) +3

(d) -2

उत्तर: (a)

131 ऑक्सीजन के सापेक्ष क्लोरीन की संयोजकता है  RRB Group-D 12-11-2018 (Shift-I)

(a) 4

(b) 5

(c) 2

(d) 7

उत्तर: (d)

132 बड़े परमाणुओं वाले तत्वों से बने बंध……….होते है। RRB Group-D 05-11-2018 (Shift-II)

(a) बहुत कमजोर

(b) मजबूत

(c) बहुत मजबूत

(d) कमजोर

उत्तर: (a)

133. कार्बन डाईऑक्साइड के सभी नमूनों में 3 : 8 के द्रव्यमान अनुपात में कार्बन और ऑक्सीजन होती है। यह ……..के नियम के साथ सहमति में है। RRB Group-D 10-12-2018 (Shift-I)

(a) द्रव्यमान का संरक्षण

(b) लगातार समानुपात

(c) पारस्परिक समानुप

(d) ऊर्जा का संरक्षण 

उत्तर: (b)

134. सहसंयोजी आबंध के दो परमाणुओं के बीच आबंधों की अधिकतम संख्या हो सकती है। RRB Group-D 09-10 2018 (Shift-1)

(a) 1

(b) 3

(c) 2

(d) 4

उत्तर: (b)

135. लीथियम नाइट्राइड का सूत्र है RRB Group-D 28-09-2018 (Shift-II)

 (a) Li3 N 

(b) LiN 

(c) Li3N

(d) Li2 N  

उत्तर: (c)

136. इलेक्ट्रॉनों की संख्या N में आबंध बनाने में भाग लेते हैं। RRB Group-D 28-09-2018 (Shift-1) RRB Group-D 28-09-2018 (Shift-III)

 (a) 4

(b) 2

 (c) 6

(d) 3

उत्तर: (c)

137. सहसंयोजित बांडेड अणुओं में निम्न गलनांक और क्वथनांक बिंदु होते है क्योंकि RRB Group-D 22-10-2018 (Shift-II)

(a) इंटरमोलिक्यूलर बल मध्यम होते है।

(b) इंटरमोलिक्यूलर बल मजबूत होते है।

(c) इंटरमोलिक्यूलर बल कमजोर होते हैं

(d) इंटरमोलिक्यूलर बल बहुत मजबूत होते हैं।

उत्तर: (c)

138. क्यूप्रस ऑक्साइड में कॉपर की संयोजकता क्या होती है? RRB Group-D 28-09-2018 (Shift-I)

 (a) 1

(b) 2

(c) 3

 (d) 4 

उत्तर: (a)

139. सहसंयोजक यौगिक…… RRB JE 27-05-2018 (Shift-1)

(a) जुड़ने वाले परमाणुओं में इलेक्ट्रानों की साझेदारी द्वारा बनते है।

(b) इनमें से सभी

(c) विद्युत के कुचालक होते है।

(d) का गलनांक और क्वथनांक निम्न होता है।

उत्तर: (b)

149. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने स्थिर अनुपात के नियम को प्रतिपादित किया था? RRB ALP& Tec. (30-08-18 Shift-11) RRB JE 31.05.2019 (Shift-IV) RRB Group-D 30-10-2018 (Shift-I)

(a) एंटोनी लेवोजीयर

(b) जोसेफ प्रोउस्ट

(c) रॉबर्ट बॉयल

(d) जैक्स चार्ल्स 

उत्तर: (b)

150. डाल्टन का सिद्धांत आधारित है। RRB Group-D 25-10-2018 (Shift-II) RRB Group-D 04-10-2018(Shift-I)

 (a) रासायनिक संयोजन के नियम पर

(b) नियत अनुपात के नियम पर

(c) द्रव्यमान संरक्षण के नियम पर

(d) ऊर्जा संरक्षण के नियम पर

उत्तर: (a)

151. डाल्टन का परमाणु सिद्धांत निम्न में से किसके लिये स्पष्टीकरण प्रदान करता है? RRB Group-D 23-10-2018 (Shift-II)

(a) द्रव्यमान संरक्षण और रासायनिक संयोजन का नियम

(b) द्रव्यमान संरक्षण और निश्चित अनुपात का नियम

(c) रासायनिक संयोजन और निश्चित अनुपात का नियम

(d) निश्चित अनुपात और रासायनिकसंयोजन का नियम

उत्तर: (b)

152. जल के कितने अणु कॉपर सल्फेट के एक अणु में उपस्थित होते हैं? RRB JE 01.06.2019 (Shift-I) (b) 6

(a) 5

(b) 6

(c) 3

(d) 4

उत्तर: (a)

153. निम्निलिखित में से क्या डाल्टन के परमाणु सिद्धांत की अवधारणा नहीं हैं? RRB Group D 01-12-2018 (Shift-II)

(a) भिन्न तत्वों के परमाणुओं में भिन्न द्रव्यमान और रासायनिक गुण होते है।

(b) यौगिक बनाने के लिए परमाणु छोटी पूर्णांक संख्या के अनुपात में संयोजित होते हैं।

(c) परमाणु अदृश्य कण होते हैं, जिन्हें रासायनिक अभिक्रिया में निर्मित या नष्ट नहीं किया जा सकता है।

(d) सभी पदार्थ छोटे कणों से मिलकर बने होते हैं जिन्हें अणु कहा जाता है।

उत्तर: (d)

154. डाल्टन की पद्धति के अनुसार निम्न में से कौन सा कथन सही है? RRB Group-D 01-10-2018 (Shift-I) RRB JE 27.06.2019 (Shift-1)

(a) समान तत्वों के अणुओं के परमाणु द्रव्यमान और आकार समान है परन्तु रसायनिक प्रकृति समान नहीं है।

(b) एक अणु प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन में विभाजित होने योग्य होता है।   

(c) समान तत्वों के अणुओं का परमाणु द्रव्यमान अलग है।

(d) परमाणु पदार्थों के अविभाजीय कण है।

उत्तर: (d)

155. Cão में द्रव्यमान के अनुसार Ca और o का अनुपात होता है। RRB Group-D 07-12-2018 (Shift-III)

(a) 5:2

(b) 3:8

(c) 2:5

(d) 8:3

उत्तर: (a)

156. किस वैज्ञानिक ने पदार्थ की प्रकृति के बारे में बुनियादी सिद्धान्त प्रदान किया? RRB Group-D 16-10-2018 (Shift-II)

(a) एंटोनी लेवोजियर

(b) जोसेफ प्रॉउस्ट

(c) डेमो क्रिट्स

(d) जॉन डॉल्टन 

उत्तर: (d)

157. डॉल्टन के परमाणु सिद्धांत की कौन सी अभिधारणा द्रव्यमान संरक्षण के नियम का परिणाम है? RRB Group-D 04-12-2018 (Shift-III) RRB JE 28.05.2019 (Shift-III)

(a) यौगिक बनाने के लिए परमाणु छोटी पूर्ण संख्याओं के अनुपात में जुड़ते है।

(b) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं के द्रव्यमान और रासायनिक गुण भिन्न होते हैं।

(c) सभी पदार्थ अति सूक्ष्म कणों से बने होते है जिन्हें परमाणु कहते हैं।

(d) परमाणु अदृश्यक कण हैं जो किसी रासायनिक अभिक्रिया से न तो उत्पन्न किए जा सकते हैं और न नष्ट किए जा सकते हैं।

उत्तर: (d)

158. एक ही तत्व या अलगअलग तत्वों के परमाणु एक साथ मिलकरबना सकते हैं। RRB JE 01.06.2019 (Shift-I) RRB JE 26.05.2019 (Shift-III) RRB JE 25.05.2019 (Shift-III)

(a) अणु

(b) मिश्रधातु

(c) तत्व

(d) आयन

उत्तर: (a)

159. ……….ने प्रस्तावित किया था कि प्रत्येक तत्व में एक विशेष परमाणु द्रव्यमान होता है। RRB Group-D 05-11-2018 (Shift-III)

(a) डॉल्टन

(b) कनाड

(c) लैवोसियर

(d) डेमोक्रिटस

उत्तर: (a)

160 NH4 NO में नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना होता है? RRB Group-D 03-12-2018(Shift-III)

(a) 35%

(b) 30%

(c) 40%

(d) 25%

उत्तर: (a)

161. निम्न में से किस यौगिक में सबसे अधिक परमाणु होते हैं? RRB Group-D 23-10-2018 (Shift-III)

(a) HNO2

(b) H2 SO4

(c) CO2

(d) Ca(OH)2

उत्तर: (b)

162. CO2 में कार्बन की मात्रा कितनी होती है? RRB ALP&Tec.(14-08-18 Shift-II)

(a) 12

(b) 44

(c) 14

(d) 27.3

उत्तर: (d)

163. अमोनिया में N, और H के द्रव्यमान हमेशा…… अनुपात में होते हैं RRB Group-D 11-10-2018 (Shift-III)

(a) 3:14

(b) 8:3

(c) 14:3

(d) 3:8

उत्तर: (c)

164. मानक ताप और दाब पर 7.5 ग्राम गैस 5.6 लीटर आयतन लेती है। यह कौन सी गैस है? (CN और O के परमाणु भार क्रमश: 12, 14, 16 हैं) RRB Group-D 12-12-2018 (Shift-1)

(a) NO

(b) CO2

(c) CO

(d) N₂0

उत्तर: (a)

165. पानी में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन……. द्रव्यमान के अनुपात में उपस्थि होता है। RRB Group-D 11-10-2018 (Shift-III)

(a) 3:1

(b) 1:8

(c) 1:2

(d) 8:1

उत्तर: (b)

166. कैल्शियम का परमाणु द्रव्यमान है। RRB Group-D 01-10-2018 (Shift-III)

(a) 23

(b) 20

(c) 30

(d) 40

उत्तर: (d)

167. अमोनियम क्लोराइड के एक अणु में कितने परमाणु होते है? 15RRB Group-D 22-10-2018(Shift-III)

(a) 5

(b) 7

(c) 4

(d) 6

उत्तर: (d)

168……पदार्थ का वह सबसे छोटा कण है जिसका स्वतंत्र अस्तित्व है। RRB Group-D 08-10-2018 (Shift-I)

(a) परमाणु

(b) न्यूट्रॉन

(c) इलेक्ट्रॉन

(d) अणु 

उत्तर: (d)

169. एक HO अणु में उपस्थित हाइड्रोजन की प्रतिशतता………..है। RRB Group-D 10-12-2018 (Shift-III)

(a) 1.11

(b) 11.11

(c) 5.55

(d) 55.5

उत्तर: (b)

170. ‘अणु‘ शब्द किसने प्रतिपादित किया? RRB Group-D 19-09-2018 (Shift-I)

(a) जॉन डाल्टन

(b) डेमोक्रिटस

(c) ई. रदरफोर्

(d) जे. जे. थॉमसन

उत्तर: (b)

171. ‘अणु‘ शब्द से परिचय…… द्वारा 1896 के आसपास कराया गया था। RRB Group-D 23-10-2018 (Shift-I)

(a) जॉन डाल्टन

(b) जोसेफ प्रोस्ट

(c) विल्हेम ओस्टवाल्ड

(d) महर्षि कणाद

उत्तर: (c)

172. सभी तत्वों के सापेक्ष परमाण्विक द्रव्यमान……….के एक परमाणु के संबंध में पाए गए हैं। RRB Group-D 10-10-2018 (Shift-II)

(a) 0-16

(b) N-14

(c) C-16

(d) C-12

उत्तर: (d)

173. सोडियम कार्बोनेट का आणविकं द्रव्यमान. होता है। RRB Group-D 25-09-2018 (Shift-II)

(a) 104

(b) 105

(c) 115

(d) 106

उत्तर: (d)

174. Ca(OH), के सापेक्ष द्रव्यमान है RRB Group-D (Shift-I)

(a) 72u

(b) 75u

(c) 73u

(d) 74u

उत्तर: (d)

175. पानी के 5 अणुओं का द्रव्यमान क्या है? RRB Group-D 26-10-2018 (Shift-II)

(a) 18 यूनिट

(b) 90 यूनिट

(c) 80 यूनिट

(d) 100 यूनिट

उत्तर: (b)

176 अणु का गठन करने वाले परमाणुओं की संख्या को इसके………के रूप में जाना जाता है RRB Group-D 16-10-2018 (Shift-II)

(a) परमाणु द्रव्यमान

(b) परमाणुकता

(c) परमाणु क्रम

(d) संयोजकता

उत्तर: (b)

177. एक …… को किसी के………हिस्से या एक यौगिक के उस अंश के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो स्वतंत्र अस्तित्व में सक्षम है और उस तत्व के सभी गुणों को दिखाता है। RRB Group-D 13-12-2018 (Shift-II)

(a) अणु तत्व, सबसे छोटा

(b) अणु तत्व, सबसे बड़े

(c) अणु द्रव्यमान, सबसे छोटे

(d) इलेक्ट्रॉन, तत्व, सबसे छोटे

उत्तर: (a)

178. किसी यौगिक की सबसे छोटी संभव ईकाई को क्या कहा जाता है ? RRB Group-D 22-10-2018 (Shift-II)

(a) अणु

(b) न्यूट्रॉन

(c) परमाणु

(d) नाभिक

उत्तर: (a)

179. नाइट्रोजन के 0.6 अणु का द्रव्यमान है: RRB Group-D 25-09-2018 (Shift-II)

(a) 16.8g

(b) 168g

(c) 0.168g

(d) 1.68g

उत्तर: (a)

180. अणु का गठन करने वाले परमाणुओं की संख्या को क्या कहते हैं RRB ALP&Tec. (20-08-18 Shift-II)

(a) परमाण्विक संख्या

(b) आइसोटोप

(c) परमाण्विक द्रव्यमान

(d) परमाण्विकता

उत्तर: (d)

181 ऑक्सीजन का ग्राम आण्विक द्रव्यमान 32 g है। ऑक्सीजन का घनत्व 1.429 g/cc है। ऑक्सीजन का ग्राम आण्विक आयतन क्या है? RRB Group-D 05-12-2018 (Shift-I)

(a) 22.4 lit

(b) 1.429g/cc

(c) 1 lit

(d) 32g

उत्तर: (a)

182. नाइट्रोजन का परमाण्विक द्रव्यमान 14 है और हाइड्रोजन का 1 है। अमोनिया का आण्विक द्रव्यमान कितना होगा? PRRB ALP& Tec.(17-08-18 Shift-II)

(a) 18

(b) 17

(c) 16

(d) 15

उत्तर: (b)

183. 273k पर 1 dm क्षमता के एक पात्र में दी गईफ्लोरीन की कौन सी मात्रा न्यूनतम दाब डालेगी? RRB Group-D 15-11-2018 (Shift-1)

(a) 6.023×102″ अणु

(b) 0.02 मोल

(c) 0.0355g

(d) 0.071g

उत्तर: (c)

184. मैग्नीशियम के 144 ग्राम में ग्राम………. परमाणु मौजूद होते हैं। RRB Group-D 06-12-2018(Shift-III)

(a) 32

(b) 6  

(c) 144

(d) 64 

उत्तर: (b)

185. Ca(OH), के अणु में कितने परमाणु मौजूद हैं? RRB Group-D 31-10-2018 (Shift-II)

(a) 7

(b) 4

(c) 5

(d) 6

उत्तर: (c)

186. निम्निलिखित में से किसका द्रव्यमान सबसे अधिक होगा? (Shift-III) RRB Group-D 05-11-2018

(a) कार्बन के 1022 परमाणु

(b) CO, के 1022 अणु

(c) 1 gm लोहा

(d) NH, के 0.1 मोल

उत्तर: (d)

187. किसी तत्व का परमाणु भार ज्ञात करने के लिए निम्निलिखित में से किसके साथ उस तत्व के परमाणु भार की तुलना की जाती है? RRB NTPC 28.03.2016 (Shift-I) Stage 1st

(a) ऑक्सीजन

(b) कार्बन

(c) हाइड्रोजन

 (d) नाइट्रोजन

उत्तर: (c)

188.Co, में C और O2 द्रव्यमान द्वारा अनुपात ….. में मौजूद हैं। RRB Group-D 12-10-2018 (Shift-III)

(a) 3:8

(b) 8:3

(c) 14:3

(d) 3:14

उत्तर: (a)

189. ऑक्सीजन के एक अणु का द्रव्यमान होता है RRB ALP& Tec. (20-08-18 Shift-III)

(a) 2.3 x 10-23 ग्राम

(b) 3.3 x 10-23 ग्राम

(c) 4.3 x 10-23 ग्राम

(d) 5.3 x 10-23 ग्राम

उत्तर: (d)

190. कार्बन डाई ऑक्साइड के एक मोल होते है:  RRB Group.D 26-10-2018 (Shift-II)

(a) कार्बन डाइऑक्साइड के 22g

(b) कार्बन डाईऑक्साइड के 6×10” अणु

(c) कार्बन डाईऑक्साइड के 6.022 x 102 अणु

(d) कार्बन डाईऑक्साइड के 6.022×103 परमाणु

उत्तर: (c)

191. रसायनज्ञ के लिए गणना की इकाई क्या हैं? | RRB Group D 27-11-2018 ( Shift – 1)

(a) मोल

(b) अणु

(c) एनोड

(d) ऋणायन

उत्तर: (a)

192 ऑक्सीजन के 0.3 मोल का द्रव्यमान क्या है ?RRB Group D 31-10-2018 (Shift-III)

(a) 960g

(b) 9.6g

(c) 0.96g

(d) 96g

उत्तर: (b )

193. SO 2 के 0.6 अणु में सल्फर के कितने परमाणु मौजूद हैं? RRB Group-D-04-12-2018 (Shift-III)

(a) 3.613 x 1022

(b) 6013 x 1023

(c) 30613×1023

(d) 3.613×1023

उत्तर: (d)

194. यह देखते हुए कि ऑक्सीजन के 1 मोल परमाणु का वजन 16g है। ओजोन का अणुभार क्या है? RRB Group-D 05-11-2018 (Shift-I)

(a) 32g/mol

(b) 48g/mol

(c) 64 g/mol

(d) 16g/mol

उत्तर: (b)

195. 90 ग्राम पानी में मौजूद मोल की संख्या RRB Group-D 09-10-2018 (Shift-II)

 (a) 5

(b) 50

(c) 5.5

(d) 0.5

उत्तर: (a)

196. 16g ऑक्सीजन में ऑक्सीजन केपरमाणु होते हैं।

(a) 6.022×1023

(b) 6.022×1022

(c) 6.022×1023

(d) 6.022×1023

उत्तर: (c)

197. PbO + HCI→ PbCl+ H2समीकरण पर ध्यान दें। उक्त समीकरण के संतुलन हेतु HCL के………मोल्स की आवश्यकता होती है। RRB Group-D 04-12-2018 (Shift-II)

(a) 2

 (b) 4

(c) 1

(d) 3

उत्तर: (a)

198. रसायन शास्त्र में ‘कण‘ मोल शब्द का परिचय किसने कराया था? RRB Group-D 27-11-2018(Shift-III)

(a) ए लेवोजियर

(b) एमीदो एवोगाड्रो

(c) विल्हेम ओस्टवाल्ड

(d) जॉन डाल्टन

उत्तर: (c)

199. कार्बन का परमाणु द्रव्यमान 12 है। कार्बन के 24g में अणुओं की संख्या होगी  RRB Group-D 05-10-2018 (Shift-I)

(a) 2

(b) 1

(c) 3

(d) 4

उत्तर: (a)

200. किसी भी पदार्थ के 1 मोल में मौजूद कणों की संख्या क्या है? RRB Group-D 04-10-2018 (Shift-II)

(a) 6.023×10– 22

(b) 6.022×1023

 (c) 6.022×10-23

(d) 6.022×1023

उत्तर: (c)

201. सल्फर का परमाणु द्रव्यमान 32u है। सल्फर की 16 ग्राम मात्रा में मोलों की संख्या कितनी है? RRB ALP & Tec. (21-08-2018 Shift-II)

(a) सल्फर का 1 मोल

(b) सल्फर का 0.5 मोल

(c) सल्फर का 0.75 मोल

(d) सल्फर का 0.25 मोल

उत्तर: (b)

202. कार्बन का परमाणु द्रव्यमान 12 और हीलियम का परमाणु द्रव्यमान 4 है। बताइए कि प्रत्येक तत्व के 1 मोल हेतू निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है?  RRB ALP & Tec. (10-08-18 Shift-I)

(a) 1 मोल कार्बन में 1 मोल हीलियम के तीन गुणा अधिक परमाणु होंगे।

(b) 1 मोल हीलियम में 1 मोल कार्बन के तीन गुणा अधिक परमाणु होंगे।

(c) 1 मोल कार्बन में 1 मोल हीलियम में उपस्थित परमाणुओं की 1/3 संख्या होगी

(d) 1 मोल कार्बन में 1 मोल हीलियम में उपस्थित परमाणुओं की संख्या के बराबर संख्या होगी।

उत्तर: (d)

203. सोडियम के 698 में सोडियम के 3 मोल होते हैं। सोडियम का परमाणु द्रव्यमान क्या है? RRB Group-D 23-10-2018 (Shift0-III)

(a) 69

(b) 46

(c) 23

(d) 3

उत्तर: (c)

204. कॉपर के एक अणु में कितने परमाणु होते हैं? RRB Group-D 19-09-2018 (Shift-I)

(a) 6.022×1022

(b) 6.022 ×1026

(c) 6.022×1023

(d) 6.022×1025

उत्तर: (c)

205. CO, के 10 मोल्स का द्रव्यमान कितना होता है? RRB Group-D 22-10-2018 (Shift-I)

(a) 280

(b) 440

(c) 44

(d) 220

उत्तर: (b)

206. 90g पानी में मौजूद मोल की संख्या है…. RRB Group D 10-10-2018 (Shift-I)

(a) 4

(b) 5

(c) 7

(d) 6

उत्तर: (b)

207. He के 52kg में ……… अणु उपस्थित होते हैं। RRB Group-D 27-09-2018 (Shift-III)

(a)  12

(b) 13

(c) 11

(d) 14

उत्तर: (b)

208. 60 ग्राम हीलियम (He) में मोलों की संख्या क्या होगी? RRB ALP & Tec. (29-08-18 Shift-II)

(a) 25 मोल

(b) 10 मोल

(c) 15 मोल

(d) 12 मोल

उत्तर: (c)

209. मोल की सही परिभाषा निम्न में से कौन सी है?

(A) यह पदार्थ के ग्राम परमाणु द्रव्यमान के बराबर होता है।

(B) इसमें दिए हुए पदार्थ के 6.022×1020 परमाणु होते है।

(C) यह पदार्थ के ग्राम आण्विक भार के बराबर होता है

(D) इसमें दिए हुए पदार्थ के 6.022×1024 अणु होते है। RRB Group-D 05-11-2018 (Shift-I)

(a) विकल्प (A) (C) और (D)

(b) विकल्प (B) (C) और (D)

(c) सभी विकल्प सही है

(d) केवल (C) और (D)

उत्तर: (a)

210. CH4 के 0.1 मोल का द्रव्यमान कितना है? RRB SSE 21-12-2014

(a) 1g

(b) 16g

(c) 1.6g

(d ) 0.1g

उत्तर: (c)

211. He के 54g में कितने मोल मौजूद है?  RRB Group-D 31-10-2018 (Shift-II)

(a) 13.5 मोल

(b) 10 मोल

(c) 12 मोल

(d) 25 मोल

उत्तर: (a)

212. नाइट्रिक एसिड की 63g मात्रा में कितने अणु मौजूद है? ( N = 14, H=1, O=16) RRB Group-D 12-12-2018(Shift-III)

(a) 7.02×1023

(b) 6.02×1026

(c) 6.02×1023

(d) 8.02×1022

उत्तर: (c)

213. COके 88g में मौजूद अणुओं की संख्या है। RRB Group-D 12-10-2018 (Shift-1) 22

(a) 2

(b) 4

(c) 3

(d) 1

उत्तर: (a)

214. पानी के एक मोल में कितने अणु मौजूद है? RRB ALP&Tec. (21-08-19 Shift-II)

(a) 6.02×1026 अणु

(b) 6.02×1023 अणु

(c) 7.02×1023 अणु

(d) 8.02 x 1024 अणु

उत्तर: (b)

215. किसी पदार्थ के एक मोल में मौजूद परमाणुओं या अणुओं या आयनों की संख्या को कहा जाता है। RRB JE. 27.05.2019 (Shift-1)

(a) नॉर्मलता

(b) द्रव्यमान संख्या

(c) एवोगाड्रो संख्या

(d) परमाणु क्रमांक

उत्तर: (c)

216. 25g में सल्फ्यूरिक अम्ल में कितने मोल होते हैं? RRB Group-D 17-09-2018 (Shift-III)

(a) 255

(B) 0.25

(c) 25

(d)0.255

उत्तर: (d)

217. किसी भी पदार्थ के एक अणु में 6.023 ×1023 कण शामिल है। यदि CO2 में 3.0115×102″ मौजूद हैंतो CO, के अणु की संख्या है : RRB Group-D 28-09-2018 (Shift-I)

(a) 0.5

(b) 1

 (c) 0.25

(d) 2

उत्तर: (a)

218. एसीटिक एसिड के एक मोल में ऑक्सीजन के………..परमाणु मौजूद होते हैं। RRB Group-D 07-12-2018 (Shift-I)

(a) 2

(b) 3

 (c) 4

(d) 1

उत्तर: (a)

219. एक ग्राम हाइड्रोजन में कितने अणु होते हैं? RRB Group-D 16-11-2018 (Shift-II)

(a) 1.5×10 23

(b) 6.02×1023

(c) 2.5×10 23

(d) 3.01 x 1023

उत्तर: (d)

220. एवोगाड्रो संख्या में NA का अर्थ है RRB SSE (21.12.2014, Set09, Yellow paper)

(a) परमाणु के नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या

(b) किसी तत्व के एक ग्राम परमाणु में परमाणुओं की संख्या

(c) किसी परमाणु के नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या तथा न्यूट्रॉन की संख्या का योग है।

(d) 1 ग्राम सोडियम में प्रोटॉनों की संख्या या इलेक्ट्रोनो की संख्या है।

उत्तर: (b)

221. He में 64g में कितने मोल मौजूद होते हैं? RRB Group-D 12-11-2018 (Shift-II)

(a) 15 मोल

(b) 16 मोल

(c) 25 मोल

(d) 10 मोल

उत्तर: (b)

222. निम्न में से किसका वजन सबसे ज्यादा है? RRB JE. (14-12-2014, Yellow paper)

(a) H2 के 10 22 मोल का

(b) H 2 O के 1 मोल का

(c) N2 के 1 मोल का

(d) O2 के 1 मोल का

उत्तर: (a)

223. SO 2 के 0.6 मोल में सल्फर के कितने परमाणु मौजूद हैं?’ RRB Group-D 31.10.2018 ( Shift-III)

(a) 4.13×1022 परमाणु

(b) 3.613 x 1022 परमाणु

(c) 4.613×1022 परमाणु

(d) 2.409 x122 परमाणु

उत्तर: (b)

224. एल्युमीनियम का परमाणु द्रव्यमान 27 है। एल्युमीनियम के 54g में मौजूद अणुओं की संख्या होगी: RRB Group-D 05-11-2018 (Shift-II)

(a) 2

(b) 3

(c) 1

(d) 4

उत्तर: (b)

225. 540 ग्राम ग्लूकोज में उपस्थित मोलों की संख्या कितनी है? RRB ALP & Tec. (29-08-18 Shift-III)

(a) 3

(b) 1

(c) 2

 (d) 4

उत्तर: (a)

226. एवोगाड़ो संख्या द्वारा निरूपित की जाती है। RRB Group-D 22-09-2018 (Shift-III)

(a) A N

(b) N 0

(c) N°

(d) A V

उत्तर: (b)

227. N2 गैस के 0.5 मोल द्रव्यमान की गणना करे। अणु के मोल से द्रव्यमान RRB Group-D 15-11-2018 (Shift-I)

(a) 14g

(b) 2.8g

(c) 28g

(d) 1.4g

उत्तर: (a)

228. एवोगाड्रो की संख्या = NA = 6.02×10 23  मोल हैतो किसी त्रिपरमाणुक गैस के 0.1 मोल में परमाणुओं की संख्या क्या है? RRB SSE 21-12-2014

(a) 6.02×1022

(b) 1.806 x 1023

(c) 1.806×1022

(d) 3.6×10 23

उत्तर: (a)

229. KCI के 0.5 मोल में कितने अणु मौजूद है? RRB Group-D 05-12-2018 (Shift-III)

 (a) 3.01×10 23

(b) 3.01 x 10 22

(c) 3.01×10 24

(d) 3.01 x 10 24

उत्तर: (a)

230. रासायनिक प्रतीक का पहला अक्षर हमेशा…….. में लिखा जाता है। RRB Group-D 03-10-2018(Shift-II)

(a) तिरछे अक्षर

(b) बड़े अक्षर

(c) छोटे अक्षर

(d) मोटे अक्षर

उत्तर: (b)

231. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने सुझाव दिया था कि तत्वों के प्रतीकों का निर्माण तत्व के नाम के एक या दो अक्षरों से किया जा सकता है? RRB Group-D 01-10-2019 (Shift-I) RRB Group-D 26-11-2018 (Shift-III) RRB Group-D 10-10-2018 (Shift-II)

(a) बर्जीलियस

(b) डॉल्टन

(c) डॉल्टन

(d) लेवाइसियर

उत्तर: (a)

232. इलेक्ट्रॉन वहन करता है : D.M.R.C. परीक्षा, 2002

(a) एक यूनिट ऋणावेश

(b) एक यूनिट धनावेश

(c) दो यूनिट ऋणावेश

(d) दो यूनिट धनावेश

उत्तर: (a)

233. किसी तत्व के परमाणु में 10 इलेक्ट्रॉन, 10 प्रोटॉन और 12 न्यूट्रॉन हैं। उस तत्व का परमाणविक भार कितना है? R.R.B. चंडीगढ़ (T.C.) परीक्षा, 2004 R.R.B. मुंबई (E.S.M.) परीक्षा, 2004

(a) 32

(b) 22

 (c) 44

(d) 20

उत्तर: (b)

234. फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता है: R.R.B. इलाहाबाद (C.C.) परीक्षा, 2008

(a) +3

(b) +2

(c) – 2

(d) – 3

उत्तर: (a)

235. दिया गया प्रतीक. प्रतिनिधित्व करता है तत्व का RRB JE. 31-05-2019 (Shift-II)

(a) कार्बन

(b) सोना

(c) पारा

(d) हाइड्रोजन

उत्तर: (d)

236. एक प्रोटॉन ऊपर की ओर धारा का वहन करने वाले एक ऊर्ध्वाधर कंडक्टर की ओर क्षैतिजतः गतिमान होता है। यह विक्षेपित होगाः R.R.B. इलाहाबाद (सुपरवाइजर) परीक्षा, 2003

(a) नीचे की ओर

(b) बायीं ओर

(c) दायीं ओर

(d) ऊपर की ओर

उत्तर: (c)

237. रासायनिक अभिक्रिया में निम्न प्रभावित होता है : R.R.B. गोरखपुर (E.S.M.) परीक्षा, 2009

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (a)

238. किसी रेडियो सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं : R.R.B. कोलकाता (T.A.) परीक्षा, 2008

(a) हाइड्रोजन नाभिक

(b) ऋणात्मक रूप से आवेशित कण

(c) हीलियम नाभिक

(d) ड्यूट्रॉन

उत्तर: (c)

239. निम्न में से किस तत्व के प्रतीक में केवल एक अक्षर होता है? RRB Group-D 03-10-2018 (Shift-II)

(a) ताँबा

(b) कार्बन

(c) क्लोरीन

(d) कैल्शियम

उत्तर: (b)

240. पानी आयनिक लवण का सुविलायक हैक्योंकि : R.R.B. चंडीगढ़ (T.A./C.A./S.C.) ‘मुख्य परीक्षा, 2012

(a) उसका क्वथनांक उच्च है

(b) उसका द्विध्रुव आघूर्ण अधिक है

(c) उसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है।

(d) उसका कोई रंग नहीं होता है

उत्तर: (b)

241. किसी तत्व के परमाणविक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है? R.R.B. चंडीगढ़ (T.C., E.S.M.) परीक्षा, 2004

(a) ग्राम

(b) मिलीग्राम

(c) किलोग्राम

(d) a.m.u.

उत्तर: (d)

242. विद्युत रूप से परमाणु क्या है ? R.R.B. भोपाल (C.C.) परीक्षा, 2003

(a) उदासीन

(b) पॉजिटिव रूप से आवेशित

(c) निगेटिव रूप से आवेशित

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a)

243. निम्न में से किस तत्व के लिए प्रतीक में दो अक्षर शामिल होते हैं? RRB Group-D 16-11-2018 (Shift-III)

(a) कार्बन

(b) आयोडीन

(c)लोहा

(d) फ्लोरीन

उत्तर: (c)

244. पिंडों को आवेशित करने के लिए जिम्मेदार कारक है: R.R.B. इलाहाबाद (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2008

(a) इलेक्ट्रॉनों का अंतरण

(b) न्यूट्रॉनों का अंतरण

(c) प्रोटानों का अंतरण

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a)

245. किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है: R.R.B. भोपाल (T.C.) परीक्षा, 2003

(a) परमाणु क्रमांक

(b) परमाणु भार

(c) अणु भार

(d) तुल्यांकी भार

उत्तर: (a)

246. निम्नलिखित में से कौनसा कण अस्थायी है ? R.R.B. गोरखपुर (Asst. Driv.) परीक्षा, 2002

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) कण

(c) प्रोटॉन

(d) न्यूट्रिनो

उत्तर: (d)

247. सहसंयोजी यौगिक का एक उदाहरण है : R.R.B. इलाहाबाद (E.C.R.C. / G.G) परीक्षा, 2005

(a) KCI

(b) BaO

(c) CHCI3

(d) CaCl2

उत्तर: (c)

248. रासायनिक यौगिक की सबसे छोटी संभावी यूनिट हैR.R.B. मुंबई (T.A./ C.A.) परीक्षा, 2006

(a) परमाणु

(b) इलेक्ट्रॉन

(c) प्रोटॉन

(d) अणु

उत्तर: (d)

249. रॉलर बियरिंग का स्नेहन करने के लिएसामान्यतः निम्नलिखित स्नेहक की  आवश्यकता होती है : R.R.B. रांची (Asst. Driv.) परीक्षा, 2003

(a) अर्द्धठोस

(b) ठोस

(c) द्रव

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a)

250. तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण किया था: R.R.B. इलाहाबाद ( सुपरवाइजर) परीक्षा, 2003

(a) लोथर मेयर

(b) न्यूलैंड

(c) मेंडलीफ

(d) डॉबेराइनर

उत्तर: (d)

251. समभारिक क्या है ? R.R.B. रांची (A.S.M.) परीक्षा, 2007

(a) समान परमाणु द्रव्यमान एवं असमान परमाणु क्रमांक

(b) असमान परमाणु द्रव्यमान एवं समान परमाणु क्रमांक

(c) समान परमाणु द्रव्यमान एवं परमाणु क्रमांक

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a)

252. हैलोजन कांच पर प्रहार करती है : R.R.B. चेन्नई (A.S.M.) परीक्षा, 2001

(a) क्लोरीन

(b) फ्लोरीन

(c) आयोडीन

(d) ब्रोमीन

उत्तर: (b)

253. तत्व के समस्थानिक का / की कभी नहीं हो सकताः R.R.B. इलाहाबाद (E.C.R.C. / G.G.) परीक्षा, 2005

(a) न्यूट्रॉनों की समान संख्या होती है।

(b) समान आवेश होता है

(c) इलेक्ट्रॉनों की समान संख्या होती है।

(d) प्रोटॉनों की संख्या होती हैं

उत्तर: (a)

254. जब कोई वस्तु धनावेशित होती हैतो वह : R.R.B. भोपाल (Tr. Clerk) परीक्षा, 2003

(a) इलेक्ट्रॉन का परित्याग करती है.

(b) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करती है

(c) प्रोटॉन का परित्याग करती है 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (a)

RRB Previous Year Question Paper Chemistry परमाणु संरचना ( Atomic Structure )

RRB Previous Year Question Paper Chemistry Atomic Structure

RRB Previous Year Chemistry Atomic Structure Question Paper

Atomic Structure

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.